व
नमस्ते जी , आज पंजाब प्रांत आर्य वीरांगना दल शिविर का समापन समारोह गुरुकुल करतारपुर के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ॥ इस शिविर में पंजाब प्रांत के जालंधर , लुधियाना ,फ़िरोज़पुर आदि जनपदों की 50 वीरांगनाओं ने भाग लिया ॥ ये आवासीय शिविर 13 जून से प्रारंभ हुआ था इस शिविर का जयपाल आर्य जी के नेतृत्व में प्रशिक्षण हुआ ॥ इस अवसर पर ध्रुव कुमार मित्तल (गुरूकुल प्रधान )राकेश कुमार अग्रवाल , रणजीत आर्य जी , अजय महाजन जी , कपूर चन्द गर्ग जी , राकेश शर्मा जी एवं आर्य वीरांगनाओं के परिवारों से अनेक गणमान्य अतिथि महानुभाव आदि उपस्थित थे शिविर में शारीरिक शिक्षा के साथ साथ सैनिक शिक्षा एवं बौद्धिक शिक्षा पर भी विशेष रूप से बल दिया गया ॥ इस अवसर पर आर्य वीर दल पंजाब प्रांत के संचालक आचार्य उदयन आर्य ने कहा कि शिविर निरंतर आगे भी चलते रहेंगे ॥ उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग व शुभकामनाओं से ही यह कार्य सम्भव हो पाया ॥ गुरूकुल परिवार सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करता है ॥ धन्यवाद ॥॥