व17 से 21 नवम्बर 2021 को गुजरात आर्यवीरांगना दल शिबिर आर्य समाज जामनगर द्वारा निर्धारित समय से चल रहा है।शिबिर के मुख्य शिक्षक कु.मृदुला आर्या एवम सहायक उर्मिला जी,प्रवीणा बहन सेवाएं दे रही है।शिबिर का समापन 21 नवम्बर को सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान माननीय सुरेशचंद्र जी की अध्यक्षता में होगा।जिनमें गणमान्य आर्यमहानुभाव उपस्थित रहेंगेबृहद सौराष्ट्र आर्यप्रदेशिक सभा के मंत्री श्री अशोक परमार मुख्य अतिथि के रूपमे रहेंगे।समग्र कार्यक्रम सौराष्ट्र सभा के प्रधान श्री दीपक भाई ठक्कर के मार्गदर्शन में आयोजित रहा है।कुछ चित्र।